{“_id”:”67740b3c1ae68ae41509dbea”,”slug”:”darbhanga-news-si-suspended-for-forcibly-making-an-innocent-person-hold-liquor-bottle-and-sending-him-to-jail-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: जबरन शराब की बोतल पकड़ाकर निर्दोष को जेल भेजने वाले एसआई निलंबित, उत्पाद आयुक्त ने की कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एसआई निलंबित – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक में दवा दुकानदार मिंटू कुमार को फर्जी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करने वाले उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) गोपाल प्रसाद सिंह पर कड़ी कार्रवाई हुई है। उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने एसआई गोपाल प्रसाद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Trending Videos
एसआई पर आरोप है कि उन्होंने दवा दुकानदार मिंटू कुमार को जबरन शराब की बोतल पकड़ाकर उसे तस्करी के झूठे मामले में फंसा दिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला इलाके में उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सार्वजनिक हुआ।
सीसीटीवी फुटेज ने खोली पोल
जानकारी के मुताबिक, मामला सात दिसंबर की रात का है। उत्पाद विभाग की टीम ने 8:19 बजे मिंटू कुमार की दुकान पर छापामारी की। दुकान के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि टीम ने दवा दुकान की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके पांच मिनट बाद यानी 8:24 बजे टीम मिंटू कुमार को दुकान से खाली हाथ गिरफ्तार करके ले गई। लेकिन प्राथमिकी में दावा किया गया कि मिंटू कुमार के पास से शराब की बोतल और पॉलिथीन बरामद हुई। यह दावा सीसीटीवी फुटेज से मेल नहीं खाता, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखा कि छापामारी के दौरान दुकान में ऐसी कोई चीज नहीं मिली।
परिजनों की शिकायत और सबूत पेश
गिरफ्तारी के बाद मिंटू कुमार के परिवार ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। मिंटू कुमार की पत्नी जीवछी देवी ने उत्पाद विभाग को फुटेज सौंपते हुए इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया। फुटेज की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि एसआई गोपाल प्रसाद सिंह ने मिंटू कुमार को गलत तरीके से फंसाया।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई
फुटेज और शिकायत के आधार पर उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने मामले की जांच कराई और एसआई गोपाल प्रसाद सिंह को निलंबित कर दिया। दरभंगा उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि आयुक्त के आदेश पर आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में चर्चा का विषय
इस घटना के बाद कुशेश्वरस्थान बाजार और आस-पास के इलाकों में उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। फर्जी मामले में निर्दोष को फंसाने की कोशिश से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मिंटू कुमार के परिजन और स्थानीय लोग दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।