Bihar: जदयू विधायक बोले- हम जरासंध हैं, कितना अलग करोगे फिर जुट ही जाएंगे; अपने ही मुख्यमंत्री पर उठा दिए सवाल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: जदयू विधायक बोले- हम जरासंध हैं, कितना अलग करोगे फिर जुट ही जाएंगे; अपने ही मुख्यमंत्री पर उठा दिए सवाल Bihar: JDU MLA Gopal Mandal says We are Jarasandh, how much will you separate us, we will unite, SP Puran Jha](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/01/bihar-jdu-mla-gopal-mandal-says-we-are-jarasandh-how-much-will-you-separate-us-we-will-unite-sp_44d2dbbe824ab1b140c698baef3def74.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
जदयू विधायक गोपाल मंडल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने बड़बोलेपन से सुर्खियां बटोरी हैं। बेतिया के नवगछिया में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने अपने ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और नवगछिया के एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। गोपाल मंडल ने इस दौरान पार्टी में दरार डालने का आरोप लगाते हुए सांसद अजय मंडल पर निशाना साधा। साथ ही नवगछिया एसपी पर गंभीर आरोप लगाए।
एसपी और पुलिस महकमे पर तीखा हमला
गोपाल मंडल ने नवगछिया के एसपी पूरण झा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसपी का धंधा बाजार में दबंगों के साथ मिलकर शराब पीने का है। उन्होंने यहां तक कहा कि एसपी अपने आवास पर दबंगों को शराब पिलाते हैं, यह खुलेआम बोलने की धमकी भी दी। गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि एसपी के नेतृत्व में पुलिस महकमे ने दलित महिला के साथ हुए बलात्कार के मामले को दबा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक ऊपर के अधिकारियों, विशेषकर डीजीपी का ध्यान इस ओर नहीं जाएगा, तब तक यहां कुछ नहीं सुधरेगा।