Published On: Fri, Jul 12th, 2024

Bihar: जंगल में छापामारी के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा बरामद, SSB-गया पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई


Bihar: SSB-Gaya police recovered huge amount of narcotic substance doda during a raid in forest

बरामद डोडा के साथ एसएसबी और पुलिस जवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया में एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानों ने लाल इलाके से चिन्हित बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जंगलों में छापामारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया है। हालांकि छापामारी के दौरान जवानों को एक भी तस्कर हाथ नहीं लगा। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह गया जिले के बीबी पेसरा गांव स्थित 29वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया था कि जिले के अति नक्सल प्रभावित बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के छोटकी चापी के रुधवा जंगल में भठवा पहाड़ के पास अज्ञात तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के फौरन बाद एसएसबी के सहायक कमांडेंट शिवराम कृष्णन ने बाराचट्टी पुलिस और राजस्व विभाग बाराचट्टी के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया।

गठित टीम में शामिल एसएसबी, बाराचट्टी पुलिस और सर्किल ऑफिस बाराचट्टी द्वारा संयुक्त रूप से छोटकी चापी के जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जंगल में बारह (12) प्लास्टिक के बोरों में लगभग 182 किलो मादक पदार्थ (डोडा) को बरामद किया गया। वहीं, तलाशी अभियान की खबर मिलने के बाद तस्कर फरार हो गए और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी। हालांकि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। तलाशी अभियान में शामिल जवान बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर थाने लाए। उसके बाद अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>