Published On: Wed, Aug 7th, 2024

Bihar: छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग सेंध लगाने को था तैयार; तीन लोग गिरफ्तार, दो फरार


Chhapra: Solver gang was ready to break in during Bihar constable recruitment exam; 3 people arrested

पुलिस की गिरफ्त में सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार पुलिस सेवा बहाली परीक्षा से पहले सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने परीक्षा के पहले ही दिन धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सॉल्वर गैंग में शहर के भगवान बाजार थानाक्षेत्र के राम जानकी मोहल्ला निवासी पंकज सिंह, विवेक कुमार और एकमा थाना क्षेत्र निवासी अंपु कुमार यादव शामिल हैं।

Trending Videos

 

भगवान बाजार थाना परिसर स्थित सभागार में सदर पुलिस उपाधीक्षक डॉ. राजकिशोर सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि परीक्षा को लेकर सारण पुलिस की टीम पहले से ही अलर्ट मोड में थी। इस बीच सूचना मिली कि परीक्षा में धांधली को लेकर सॉल्वर गैंग सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए जुटा हुआ है। उसके बाद एसआईटी और भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में भगवान बाजार थानाक्षेत्र के राम जानकी मोहल्ला में छापामारी की गई। जहां से रचित कॉम्पिटेटिव पॉइंट और बैंकर कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।

 

वहीं, उन्होंने बताया कि इन सभी का मास्टरमाइंड उदय ओझा और कृष्णकांत सिंह है, जो कि पटना से गैंग को संचालित करते हैं। साथ ही राम जानकी मोहल्ला निवासी कृष्णकांत जो मूल रूप से सीवान जिला का रहने वाला है। लेकिन वह किराए के मकान में रहता है। कृष्णकांत ही कोचिंग संचालकों को सेट करके छह लाख में नौकरी की बात कहता है। वहीं, पुलिस ने कृष्णकांत के घर पर छापामारी कर कई छात्रों के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स, 22 ब्लैंक चेक, तीन एटीएम, इअरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस और तीन मोबाइल फोन को भी बरामद किया है। हालांकि कृष्णकांत मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

दरभंगा में सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले सॉल्वर गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा के कोतवाली थाना पुलिस ने केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा से पूर्व करीब डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ सॉल्वर गैंग के लोग दरभंगा के होटल में ठहरे हुए हैं और आज होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में ये गड़बड़ी करने की जुगाड़ में हैं। इस सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने होटल और लॉज की तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने महमाथा होटल में समस्तीपुर जिला निवासी दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र मिला।

इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार दीपक से पूछताछ के आधार पर समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र निवासी शशिकांत सिंह के बेटे को कुछ और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग से परीक्षा संबंधी पैसों के लेनदेन की जानकारी मिली है।

 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 16 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और दो मोबाइल जब्त किए हैं। डीएसपी सदर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में वाट्सएप चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें परीक्षा संबंधी सेटिंग के लिए पैसे के लेनदेन का जिक्र है। चैट के आधार पर कुछ और लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>