Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar: छपरा के ट्रक चालक की आरा के कोइलवर में हुई मौत, अनियंत्रित कार ने ट्रक ड्राइवर को रौंदते हुए फरार


Truck driver from Chhapra died in Coilwar of Ara

छपरा के ट्रक चालक की आरा के कोइलवर में हुई मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सारण जिले के ट्रक ड्राइवर की भोजपुर में ऑटो कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। उसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मकेर थाना क्षेत्र के डीही गांव निवासी ट्रक चालक आरा से छपरा आने के लिए अपनी ट्रक से आ रहे थे, लेकिन भयंकर जाम होने के कारण नीचे उतर कर पूछने के लिए जा ही रहे थे कि पीछे से नियंत्रित कार ने रौंदते हुए फरार हो गया।

Trending Videos

हालांकि आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर घर परिवार में चीख पुकार की आवाज से आसपास का माहौल गूंज उठा। क्योंकि आरा में ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर परिजनों को दूरभाष पर मिली थी। मौत की खबर से परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। वहीं चीख पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है।

घटना के संबंध में मृतक के भाई सह ट्रक चालक प्रभु राय ने बताया कि शनिवार को सुरेश राय के साथ ही गांव के तीन अन्य ट्रक चालक एक साथ बालू लोड करने के लिए कोइलवर जा रहे थे। हालांकि बीच में ही कोइलवर थाना क्षेत्र के बबुरा जमालपुर में जाम लगा हुआ था।

उसी जाम में ट्रक खड़ा कर जाम लगने के कारणों पता लगाने के लिए जा रहा था। तभी एक अनियंत्रित गति से जा रही कार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे सुरेश बुरी तरह घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय आरा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच घायलावस्था में उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

रविवार की सुबह में आरा सदर अस्पताल में मृत ट्रक ड्राइवर का शव पोस्टमार्टम कराने बाद घर पर शव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक ट्रक चलाकर परिवाद का भरण पोषण करता था। चालक की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कैसे होगा। जिसकी चिंता कर पत्नी बार- बार बेहोश हो जा रही थी। मृतक ट्रक चालक मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीही गांव निवासी स्व दुधनाथ राय का 46 वर्षीय पुत्र सुरेश राय बताया जाता है। मौत की खबर मिलते ही पत्नी सुमित्रा देवी, माता फुलेश्वरी कुंवर, पुत्री प्रतिमा कुमारी और रोशनी कुमारी और पुत्र अमन कुमार सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>