Published On: Sun, Dec 29th, 2024

Bihar: चार मिनट में घटित हुई थी बादल हत्याकांड की पूरी घटना, CCTV फुटेज आया सामने; ऐसे दिया था कांड को अंजाम


The entire incident of Badal murder happened in four minutes,

घटना का सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बादल हत्याकांड में सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि बीते शुक्रवार की रात घटित हुई बादल हत्याकांड की पूरी घटना मात्र 4 मिनट के अंदर घटित हुई है। मामले में रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एनएचआरसी की गाइडलाइन के अनुसार परिजनों एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा पूरा साक्ष्य संकलित किया गया है।

Trending Videos

इनक्वेस्ट रिपोर्ट भी तैयार कर लिया गया है तथा मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों वादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा एक पुलिस की तरफ से भी शराब बरामदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घटना के वक्त जो भी पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे, उनके हथियार को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं कंट्रोल रूप से प्राप्त एक सीसीटीवी फुटेज का जिक्र करते हुए एसपी ने बताया कि पूरी घटना रात 10:35 से लेकर 10:39 के बीच घटित हुई है।

कैमरे से पता चला है कि यातायात डीएसपी 10:35 पर रास्ते से गुजर रहे, तभी एक ट्रक को देखकर वे रूकते हैं और गली की तरफ जाते हैं। तीन मिनट बाद जब वे वापस आते हैं तो उनके पीछे कुछ लोग दौड़ते हुए आते हैं और गाड़ी पर पत्थर भी फेंकते हैं।

एसपी ने कहा कि घटनास्थल से यातायात डीएसपी के जाने के बाद ट्रक भी गायब हो जाता है। जिसको ट्रेस किया जा रहा है, ताकि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके। अभी तक घटनास्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है तथा घटनास्थल से जब्त वाहनों के मालिकों को भी नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>