{“_id”:”6762f3d366243f2eb20d5af9″,”slug”:”bihar-ruckus-over-home-minister-amit-shah-s-statement-on-baba-saheb-ambedkar-rjd-s-pratishodh-march-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: गृहमंत्री के आबेंडकर पर दिए बयान पर हंगामा, राजद ने कहा- शाह ने 90% लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजद ने निकाला प्रतिशोध मार्च – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गृहमंत्री अमित शाह की ओर से लोकसभा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इस बयान के खिलाफ जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रतिशोध मार्च निकाला और अरवल में अमित शाह का पुतला फूंका।
Trending Videos
राजद विधायक ने की कड़ी निंदा
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे स्थानीय विधायक सुदय यादव ने गृह मंत्री के बयान को ‘अत्यंत निंदनीय’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। गरीब, पिछड़े और दलित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए उनके प्रयासों को दुनिया सलाम करती है। ऐसे महान व्यक्ति के खिलाफ बयान देकर गृहमंत्री ने देश के 90% लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
आंदोलन की चेतावनी
सुदय यादव ने चेतावनी दी कि अगर गृह मंत्री अमित शाह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, तो राजद एक बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह पुतला दहन सिर्फ एक संदेश है कि बाबा साहेब आंबेडकर गरीबों और दलितों के मसीहा हैं।
बयान पर क्या है विवाद?
हालांकि, अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस बयान को लेकर राजद ने आरोप लगाया है कि इस बयान से बाबा साहेब के योगदान और उनके आदर्शों पर सवाल उठाए गए हैं।
बाबा साहेब के योगदान का जिक्र
विधायक सुदय यादव ने बाबा साहेब के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान निर्माण के जरिए गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों को समानता और न्याय का अधिकार दिलाया। समाज के दबे-कुचले वर्ग को आरक्षण देकर मुख्यधारा में लाने का काम किया। अंबेडकर ने भारत को एक ऐसा मार्गदर्शन दिया, जिससे देश आज भी विकास कर रहा है।
राजद का स्पष्ट संदेश
राजद कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदर्शन के जरिए यह संदेश दिया कि बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि जो आंबेडकर का अपमान करेगा, वो देशद्रोही कहलाएगा।