{“_id”:”676802a20808a073160b3db7″,”slug”:”gopalganj-news-rjd-protests-against-police-excesses-in-barhara-demands-immediate-suspension-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: ‘गर्भवती महिलाओं-बुजुर्गों को बुरी तरह पीटा गया…’, पुलिस ज्यादती पर राजद ने की तत्काल निलंबन की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान राजद नेता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजद ने गोपालगंज जिले के बड़हरा में पुलिस की ज्यादती के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है और पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने कहा कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे गोपालगंज से पटना तक बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद की एक जांच टीम का गठन किया गया, जो जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अगुवाई में बड़हरा घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके दर्द को सुना।
Trending Videos
पुलिस की ज्यादती की गंभीर आलोचना
राजद जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बड़हरा में हुई पुलिस ज्यादती की तुलना अंग्रेजों के जुल्म से की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने निर्दोष लोगों पर जुल्म की सारी हदें पार कर दीं हैं। गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को बुरी तरह पीटा गया, छोटे-छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा गया। सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दर्जनों घरों के दरवाजे तोड़े, घरों में रखे सामान को तहस-नहस किया और चूल्हा चौका तक को नुकसान पहुंचाया। इस प्रकार की क्रूरता को लेकर राजद ने पुलिस प्रशासन की कड़ी आलोचना की है।
निलंबन और कार्रवाई की मांग
राजद के नेताओं ने गोपालगंज जिला प्रशासन से आग्रह किया कि वह तुरंत उन निर्दोषों पर लादे गए झूठे मुकदमे को वापस ले और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि अगर पुलिसकर्मियों पर निलंबन और विभागीय कार्रवाई नहीं की जाती है, तो राजद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
राजद नेताओं की उपस्थिति
इस मौके पर राजद के कई प्रमुख नेता मौजूद थे, जिनमें प्रदेश महासचिव अब्दुल सत्तार मुन्ना, प्रधान महासचिव इम्तियाज अली भुट्टो, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सुनील कुमार बारी, पिंटू पांडेय, फैज अकरम, दिवाकर यादव, सुनीता यादव, संतोष यादव, मुकेश यादव, मनीष सिंह, पूरन सिंह कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप चौहान आदि शामिल रहे।