Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Bihar: गया में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्साए परिजनों ने की आगजनी


Bihar News: Unknown criminals shot a young man in Gaya, he died during treatment, angry relatives set fire

मृतक शशिकांत कुमार उर्फ छोटू गुप्ता
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


गया जिले के बोधगया प्रखंड के मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के खजवती गांव में सोमवार की देर रात पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने युवक को रोककर गोली मार दी। घटना के बाद परिजनों द्वारा बुरी तरह घायल अवस्था में युवक को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खजवती गांव निवासी शशिकांत कुमार उर्फ छोटू गुप्ता के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, शशिकांत कुमार बाइक से बोधगया जाने के लिए घर से निकला था। तभी घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बाइक रुकवाकर उसे गोली मार दी। युवक की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बोधगया खजवती मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करते रहे।

 

इस घटना को लेकर मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात घटना हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं, परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>