Bihar: खगड़िया होकर समस्तीपुर पहुंचाई जा रही शराब की खेप, पुलिस ने धर दबोचा; वाहन चालक गिरफ्तार
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar: खगड़िया होकर समस्तीपुर पहुंचाई जा रही शराब की खेप, पुलिस ने धर दबोचा; वाहन चालक गिरफ्तार A consignment of liquor being transported to Samastipur via Khagaria was caught](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/11/pakaugdha-gaii-sharab_6424ee36461d38cb7f94740bffeea216.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पकड़ी गई शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया होकर समस्तीपुर पहुंचाई जा रही शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा है। जबकि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत बिथान थाना क्षेत्र के कुआं गांव निवासी दिलबर यादव के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब की खेप बेगूसराय से ली गई थी, जिसे खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रास्ते समस्तीपुर जिले के बीत। बिथान में डिलीवर करनी थी।
दो घंटे से पुलिस थी तैयार
बता दें कि बरामद शराब की खेप को लेकर अलौली थाना पुलिस को पहले से इसकी सूचना मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने थाने के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। करीब 2 घंटे बाद जब उक्त सफेद हुंडई कर चेकिंग पोस्ट को देखकर रुक गई तो पुलिस ने शक के आधार पर वाहन को जांच किया। जहां से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई।