Bihar: खगड़िया में रिश्ता तार-तार! तीन महीने के बच्चे को चाची ने गला दबाकर मारा, एक महिला भी घायल; जानें मामला


अस्पताल पहुंचे मृत बच्चे के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खगड़िया जिले में तीन महीने के एक मासूम बच्चे की उसकी चाची ने हत्या कर दी। जबकि इस घटना में एक महिला भी घायल हुई है। यह घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन गांव निवासी मोहम्मद अफजल और उसके भाई के बीच जमीन विवाद था। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी।
Trending Videos
परिजन ने बताया कि मंगलवार को मासूम बच्चे मोहम्मद् सुहेल को उसकी मां नजनी खातून बिछावन पर सुलाकर घर के काम में लगी थी। इसी बीच उसके देवर मो. सज्जाम की पत्नी नविदा खातून ने मासूम का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले में बेलदौर थाना प्रभारी परेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में नामित लोगों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मौत की सूचना के बाद दोनों भाई के परिवारों में मारपीट भी हुई। उसमें मृतक बच्चे की मां के भी घायल होने की सूचना है।
पीड़ित पक्षों की मानें तो घटना के बाद आरोपी पक्ष ने तेज हथियार से बच्चे की मां और उसके मायके पक्ष के लोगों को घायल कर दिया है। वहीं, बेलदौर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।