{“_id”:”67628ebb591c30ea17089fef”,”slug”:”bettiah-court-clerk-former-zila-parishad-member-s-daughter-turns-out-to-be-smuggler-bedroom-liquor-warehouse-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: कोर्ट क्लर्क और पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी निकली तस्कर, बेडरूम को ही बना लिया था शराब का गोदाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शराब तस्कर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में शराबबंदी लागू हुए आठ साल होने को हैं, लेकिन शराब तस्करी और बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालिया मामला मोतिहारी जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया गांव का है, जहां पुलिस ने सरकारी कोर्ट क्लर्क, उसकी पत्नी और एक पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अपने घर के बेडरूम को ही शराब गोदाम में तब्दील कर दिया था।
Trending Videos
घर से बरामद हुई भारी मात्रा में शराब
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात को झखिया गांव में कोर्ट क्लर्क बाबूलाल सहनी के घर छापामारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने बेड के नीचे छिपाकर रखी गई शराब बरामद की। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छापामारी के दौरान 34 लीटर विदेशी शराब और लगभग 70 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तारी में कौन-कौन शामिल
छापामारी के दौरान पुलिस ने बाबूलाल सहनी, उसकी पत्नी और एक पूर्व जिला परिषद सदस्य की बेटी को गिरफ्तार किया। इस तस्करी नेटवर्क का संचालन इनके घर से हो रहा था। झखिया गांव, जहां यह घटना हुई, को शराब तस्करी का हॉटस्पॉट माना जाता है। स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि ‘सूरज अस्त, झखिया मस्त’, यानी अंधेरा होते ही यहां शराब की अवैध बिक्री चरम पर होती है। पुलिस की इस कार्रवाई ने गांव में शराब तस्करी को लेकर हो रही गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया है।
शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा कारोबार
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद, इस तरह की घटनाएं प्रशासन और पुलिस पर सवाल खड़े करती हैं। सरकारी कर्मचारी और स्थानीय राजनीतिक जुड़ाव वाले व्यक्तियों के इस धंधे में शामिल होने से मामला और गंभीर हो गया है।
वहीं, मोतिहारी पुलिस ने इस छापामारी को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। सदर डीएसपी जीतेश पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का दावा कर रही है।