Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Bihar: किशनगंज में निकाली गई नशा मुक्त अभियान रैली; पत्रकार, पुलिस, SSB जवान और स्कूली बच्चों ने दिया संदेश


Kishanganj: Drug-free campaign rally taken out; Journalists, police, SSB jawans, school children gave message

पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ नशा मुक्त अभियान रैली निकालते स्कूली बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज जिले में नशा मुक्त गलगलिया अभियान के मद्देनजर मंगलवार को गलगलिया में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान पत्रकार और युवा मंच द्वारा आयोजित नशा मुक्त जन-जागरूकता रैली स्थानीय पुलिस प्रशासन और एसएसबी जवान सहित स्कूली बच्चों के सहयोग से सीमांत क्षेत्र के घोषपारा, गलगलिया बाजार, बाजार चौक, पुराना बस स्टैंड, सहनीटोला, दरभंगियाटोला आदि क्षेत्रों में निकाली गई।

जानकारी के मुताबिक, रैली में बच्चों से लेकर स्थानीय पत्रकार, गलगलिया पुलिस और एसएसबी जवान तक की भागीदारी देखी गई। जागरूकता रैली के दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि सबसे पहले गांव के हर नागरिक को नशे से बचाने का काम करेंगे। गांव को नशा मुक्त करेंगे।

इस दौरान गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सीमांत क्षेत्र को नशा मुक्त करने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे के गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस प्रशासन को बिना डर दें। नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर गलगलिया उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, गलगलिया थाना के एसआई भूषण झा, पीएसआई वेद प्रकाश, पुलिस जवान, एसएसबी भातगांव बीओपी के पुरुष सहित स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>