Bihar: कल होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर होटल में पुलिस छापामारी, दस से ज्यादा महिला-पुरुष हिरासत में
पुलिस ने कई महिला-पुरुष को हिरासत में लिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली जिले में शांतिपूर्ण सिपाही संवर्ग परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षित डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने शहर के कई स्टेशन रोड स्थित आवासीय होटल में छापामारी की। वहीं, कल होने वाली बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर हाजीपुर शहर के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास नगर थाना महिला पुलिस ट्रेनिंग डीएसपी के नेतृत्व में कई आवासीय होटल में पुलिस ने एक साथ छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने दस से अधिक महिला-पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस की इस छापामारी से आवासीय होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल होने वाली बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के पास कई आवासीय होटल में छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए दस से अधिक महिला-पुरुष को हिरासत में लेकर नगर थाने ले गई है। पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय एकदम सतर्क है। इसी के तहत वैशाली एसपी के निर्देश पर होटल में छापामारी की गई है। पुलिस ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर यह छापामारी की थी। लेकिन जब पुलिस होटल में पहुंची तो अचंभित रह गई। वहां कई महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जहां से सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। इस छापामारी कार्रवाई में वैशाली जिले के महिला थाने की पुलिस, पुलिस लाइन के कई पुलिस पदाधिकारी और QRT की टीम शामिल थी। इससे पहले पेपर लीक मामले को लेकर लगातार पुलिस सक्रिय है। तमाम सोशल मीडिया सहित तमाम होटलों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।