Bihar: एक ही होटल में मिले 19 युवक और युवतियां, संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस से हुई थी शिकायत…अब हुई कार्रवाई

Bihar: बिहार के छपरा जिले की भगवान बाजार पुलिस ने बुधवार को शहर के कई होटलों में छापेमारी की। इलाके के होटल में पुलिस को अलग-अलग कमरों से 9 युवक और 10 युवतियां मिलीं, सभी कपल होटल रजिस्टर में एंट्री किए बिना कमरे में ठहरने आए थे।

इसी होटल में पकड़े गए सभी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छपरा के एक होटल से पुलिस ने 19 युवक और युवतियों को बरामद किया है। बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित होटल पैशन में आए दिन अजीबोगरीब हरकत जैसी गतिविधियों को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसके आलोक में आज भगवान बाजार थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कई होटलों में छापेमारी की गई। जिस दौरान एक होटल से संदिग्ध अवस्था में युवक और युवतियों को पकड़ा गया। हालांकि पकड़े गए जोड़ों से अभी तक भगवान बाजार थाना में पूछताछ की जा रही है। उम्र और पता सत्यापित किए जाने के बाद पकड़े गए युगल प्रेमी प्रेमिकाओं के अभिभावकों को बुलाने के बाद बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया जाएगा।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि होटल से पकड़े गए युगल जोड़ों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई विशेष मामला नहीं है। क्योंकि पकड़े गए सभी बालिग है। एक-एक कर सभी का सत्यापन कर लिया गया है। अभी महिला हेल्पलाइन के सदस्य आएंगे। उनके उपस्थिति में बांड भरवा कर सभी को छोड़ दिया जाएगा। लगभग सभी युवक और युवतियां एक दूसरे के गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड है, जो होटल में आए हुए थे।