Bihar : आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई; बेउर केंद्रीय कारा अधीक्षक के सरकारी आवास और पैतृक घर पर छापा


Breaking News
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राजधानी पटना स्थित केंद्रीय कारा बेउर के अधीक्षक डॉ. विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार की सुबह धावा बोला। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के लिए पहुंचे हैं। छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी। बेउर काराधीक्षक बनने के बाद और उसके पहले की उनकी कमाई, पूर्वजों की संपत्ति और इनके वेतन से मिलान किया जा रहा है, ताकि आय से अधिक संपत्ति की जांच हो सके।