Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar : आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी कार्रवाई; बेउर केंद्रीय कारा अधीक्षक के सरकारी आवास और पैतृक घर पर छापा


Bihar News : EOU raid on vidhu kumar beur jail superintendent

Breaking News
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


राजधानी पटना स्थित केंद्रीय कारा बेउर के अधीक्षक डॉ. विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार की सुबह धावा बोला। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के लिए पहुंचे हैं। छह महीने पहले ही बिहार कारा सेवा के अधिकारी डॉ. विधु कुमार की पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पदस्थापना हुई थी। बेउर काराधीक्षक बनने के बाद और उसके पहले की उनकी कमाई, पूर्वजों की संपत्ति और इनके वेतन से मिलान किया जा रहा है, ताकि आय से अधिक संपत्ति की जांच हो सके।

Trending Videos

कई अहम दस्तावेज हाथ लगे

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की जा रही है। अधिकारियों ने अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, जेल के भीतर और बाहर अधीक्षक से जुड़ी संपत्तियों पर कई अहम दस्तावेज हाथ लगे। टीमों का दावा है कि करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति का मामला उजागर हो सकता है। इस कार्रवाई ने पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि इस मामले में अब तक आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। जेल के अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।  

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>