Bihar: अनियंत्रित ट्रक ने फाइनेंस कर्मी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत; पुलिस मामले की जांच में जुटी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
Bihar: बेतिया में अनियंत्रित ट्रक ने फाइनेंस कर्मी को रौंद दिया है, जिससे घटनास्थल पर ही फाइनेंस कर्मी की मौत हो गई है। घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के नानोसती जगदीशपुर मुख्य पथ स्थित अहवर शेख टोला की है। मृतक की पहचान जगरन्नाथ सहनी के 27 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है।
![Bihar: अनियंत्रित ट्रक ने फाइनेंस कर्मी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत; पुलिस मामले की जांच में जुटी Bihar: An uncontrolled truck ran over a finance worker in Bettiah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/08/mataka_cd9f9924bda61773b7317663a5383c4b.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मिथुत माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी में काम करता था, जो जगदीशपुर में पोस्टेड था। वह अपने ब्रांच से पैसा वसूली के लिए गुरुवार सुबह निकाला। इसी दौरान जगदीशपुर से नानोसती पैसा वसूली के लिए जा रहा था। तब तक जगदीशपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया है। जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई है।
मौत के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मझौलिया पुलिस तथा डायल 112 की टीम एवं एसआई भूपेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। उधर घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।