Bihar : अजब प्रेम की गजब कहानी; प्रेमिका के दो बच्चों को साथ मिलकर मारा, फिर खुदकुशी… मामी-भांजा चर्चा में


आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में चौंकाने वाला सामने आया है। अमौर थाना इलाके के कनौली बलवा टोली में प्रेम-प्रसंग के कारण एक मां अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर अपने दो बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं दो मासूमों की हत्या के बाद नाबालिग प्रेमी की भी संदिग्ध मौत हो गई। उसकी लाश भी दोनों बच्चियों के बगल में ही मिली है। तीनों लाशें पलंग पर ऐसे थी मानों तीनों सो रहे रो। हैरान करने वाली बात यह है कि अपने मासूमों की जान वाली हत्यारिन मां वहीं पर रात भर बैठ रही। पुलिस पहुंची तो अपना गुनाह कबूल किया। पता चला कि महिला का नाबालिग प्रेमी रिश्ते में उसका भांजा लगता है। महिला उसके खुदकुशी करने का दावा कर रही है।