Published On: Wed, Jul 10th, 2024

Bihar: अचानक बेटे के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे पिता लालू, भारी बारिश के बीच समर्थकों से की मुलाकात


Father Lalu suddenly reached his son's assembly constituency Raghopur

लालू प्रसाद यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में लालू प्रसाद यादव पहुंचे। भारी बारिश के कारण लालू प्रसाद यादव अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरे। अपनी गाड़ी से ही कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। लालू प्रसाद यादव बिदुपुर के दूसरे गांव में पहुंचे। खजवाता गांव स्थित इंद्रजीत दुबे के निधन हो जाने पर उनके परिवार वालों से मुलाकात की। लालू प्रसाद यादव की पहुंचने की खबर किसी भी कार्यकर्ता को भी नहीं थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव की आने की भनक जैसे ही लोगों को मिली आसपास के लोग लालू प्रसाद यादव को देखने के लिए पहुंचने लगे।

लालू प्रसाद मृतक के परिवार वालों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद लालू प्रसाद यादव पटना फिर वापस लौट गए। लालू प्रसाद यादव के जाने के बाद कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव की पहुंचने की सूचना मिली। लालू प्रसाद यादव का तेजस्वी यादव के क्षेत्र में अचानक दौरा यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव अचानक तेजस्वी यादव के क्षेत्र में पहुंचे हैं। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>