Big update on Himachal Pradesh weather heavy rain and snowfall in these districts IMD gives another good news

ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के लोगों को गर्मी से जल्द राहत मिलने के आसार है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भई देखने को मिली है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में गुरुवार को शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के-हल्के बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी प्रदेश के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं मैदान क्षेत्रों के जिला ऊना, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी के कुछ हिस्सों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन प्रदेश में लोगों को अब लू का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल के लोगों को एक और गुड न्यूज दी है।
20 को दस्तक देगा मानसून
प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल में पिछले 24 घंटों में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मध्यम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमपात के साथ ही बारिश भी मिल सकती है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में जिला ऊना, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। कई जगह तापमान 40 डिग्री के पार भी जा सकता है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि 20 जून से प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है पूरे प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी। इस बार मानसून सामान्य से काफी अच्छा रहेगा।
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर अपडेट देते हुए बताया था कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।