Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Bhilwara: Phed Minister Arrived At The 57th State Level Science And Mathematics Environmental Exhibition – Amar Ujala Hindi News Live – Bhilwara:पीएचईडी मंत्री ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, बोले


Bhilwara: PHED Minister arrived at the 57th state level science and mathematics environmental exhibition

प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री कन्हैयालाल चैधरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चैधरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वे राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित पर्यावरण प्रदर्शनी 2024-25 के समापन समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में आयोजित किया गया।

मंत्री चैधरी ने कहा कि इस प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों को अपने वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन्स की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां बाल वैज्ञानिकों में वैज्ञानिक सोच और अन्वेषण की आदत विकसित करती हैं।

मंत्री ने कहा कि बच्चों के मार्गदर्शन में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, बालक की प्रारंभिक पाठशाला घर और विद्यालय दोनों ही हैं। चरित्र निर्माण के लिए नई पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन देना जरूरी है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चार दिवसीय प्रदर्शनी ने न केवल विद्यार्थियों के वैज्ञानिक और रचनात्मक कौशल को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान किया। यह आयोजन भविष्य के वैज्ञानिकों और नवाचारकर्ताओं को प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित हुआ।

मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने कहा कि विकसित भारत का सपना साकार करने में बाल वैज्ञानिकों का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मांडल विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं और विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी।

अतिरिक्त निदेशक कैलाश चंद्र तेली ने विजेताओं की घोषणा की। मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गईं। प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा और आयोजन सचिव डॉ. पदम पाराशर ने आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की। समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, डॉ. ज्योति वर्मा, सरपंच देवलाल जाट और अन्य समाजसेवी शामिल थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>