Bhilwara News: Wife Gave Poison To Husband Instead Of Painkiller – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस कि गिरफ्त में हत्यारोपी महिला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भीलवाड़ा जिले के सदर थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने पति को मौत की नींद सुला दिया। पति ने पत्नी से दर्द की दवा मांगी और पत्नी ने दे दिया जहर। दो दिन तड़पने के बाद पति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब इस हत्या का पर्दाफाश किया तो चैंकाने वाला खुलासा हुआ। पत्नी ने पति को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वो कम पढ़ा-लिखा था। पुलिस पूछताछ में पत्नी बोली मुझे कम पढ़ा-लिखा पति पसंद नहीं था। मैं तो बीए पास हूं। बस इसलिए पति को मौत की नींद सुला दिया।
मामला भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धूमड़ास गांव का है। धूमड़ास गांव में रहने वाले मृतक के भाई नारायण गाडरी ने 15 जून को पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने लिखा कि तीन जून की रात करीब 9.30 के आसपास मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना ने पानी में सल्फास मिलाकर पिला दिया। मदन की तबीयत खराब होने के बाद उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल और यहां से उदयपुर एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया। यहां इलाज के दौरान 6 जून को मदन की मौत हो गई।
नारायण ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी टीना ने षड्यंत्र रचते हुए धोखे तो उसे सल्फास मिला हुआ पानी पिला दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शक के आधार पर जब टीना से पूछताछ की तो उसने हत्या का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस टीना से पूछताछ में लगी है।
कम पढ़ा लिखा था इसलिए मार दिया
टीना ने पुलिस को बताया कि मदन और उसकी शादी, टीना के भाई और मदन की बहन की शादी के बदले में हुई थी। टीना ने बीए पास कर रखा था, जबकि मदन कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी करता था। इस कारण टीना उसे पसंद नहीं करती थी। टीना ने अपने छोटे भाई का रिश्ता बनाए रखने के लिए मदन के साथ विवाह कर लिया था। अगर वो मदन को छोड़कर जाती तो उसे जुर्माना चुकाना पड़ता। इससे बचने के लिए उसने मदन को सल्फास की गोली खिलाकर उसकी हत्या कर दी।