Bharatpur: Thieves Broke Into The Bank’s Safe And Stole More Than 9 Lakh Rupees In Cash – Amar Ujala Hindi News Live


चोरों ने काटी बैंक की खिड़की।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे में दी भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुख्य बस स्टैंड हिंडौन रोड पर स्थित बैंक में चोरों ने कटर की मदद से जंगला काटकर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी को काटकर 9 लाख 16 हजार रुपये नकदी ले गए। चोरी के बाद जाते-जाते चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब बैंक कर्मचारी सुबह बैंक खोलने पहुंचे। कर्मचारियों ने देखा कि जंगला कटा हुआ है और तिजोरी टूटी हुई पड़ी है। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी सुनील गुप्ता मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
बैंक मैनेजर पवन तिवारी ने बताया कि चोरी में कुल 9 लाख 16 हजार रुपये की नकदी गायब हुई है। यह घटना रात के वक्त अंजाम दी गई, जब बैंक परिसर सुनसान था। चोरों ने न केवल तिजोरी को काटा, बल्कि सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया।
इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में टीमें जुटाई गई हैं।
बैंक जैसी सुरक्षित जगह पर इतनी बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।