Bharatpur Road Accident News: Bus And Truck Collides, 2 Died And 6 People Injured – Amar Ujala Hindi News Live
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
राजस्थान के भरतपुर में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। लोक परिवहन की बस की टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान बस पूरी तरह सवारियों से भरी हुई थी।
बताया जा रहा है कि ट्रक भरतपुर की ओर जा रहा था, जबकि बस भरतपुर से जयपुर की ओर आ रही थी। रास्ते में सरसों अनुसंधान केंद्र के सामने बस और ट्रक आमने-सामने टकरा गए। एक्सीडेंट की सूचना पर कलेक्टर और एएसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।