Published On: Wed, Nov 13th, 2024

Bharatpur: Post-mortem Conducted After The Suspicious Death Of A Youth – Amar Ujala Hindi News Live


Bharatpur: Post-mortem conducted after the suspicious death of a youth

कब्र खोदकर कर निकाला गया शव।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने एक युवक के शव को कब्र से निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। उसका दावा है कि उसके सास-ससुर ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को जंगल में पेड़ से लटका दिया।

पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

मृतक जनीस की पत्नी इनसाना ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी 21 फरवरी 2023 को हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल नहीं गई थी, लेकिन 4 नवंबर को जनीस उसे अपने माता-पिता की मर्जी के बिना लेने के लिए आ गया। इनसाना के परिवार ने उसे पति के साथ भेज दिया। ससुराल पहुंचने पर सास-ससुर इस बात से नाराज हो गए और दहेज न मिलने को लेकर विवाद करने लगे।

हिंसा में बदल गया विवाद

इनसाना के अनुसार, जनीस के माता-पिता ने इस बात पर विवाद करते हुए उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब इनसाना और उसकी बहन नौशाबा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो ससुराल वालों ने उन पर भी हमला किया और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। 8 नवंबर को यह खबर आई कि जनीस की मौत हो चुकी है और उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इनसाना ने बताया कि जब वे ग्रामीणों के साथ शव के पास पहुंची, तो उन्होंने देखा कि जनीस की गर्दन टूटी हुई थी, हथेलियां फटी हुई थीं, और शरीर पर चोट के निशान थे।

पोस्टमार्टम की मांग पर दी धमकी

जब इनसाना और उसकी बहन ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही, तो ससुरालवालों ने उन्हें धमकी दी। कहा कि अगर इस मामले की जानकारी किसी को दी, तो उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। 8 नवंबर को ही ससुरालवालों ने जनीस के शव को दफना दिया। 

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के बारे में इनसाना ने अपने परिजनों को बताया। उन्होंने ससुराल पहुंचकर विरोध किया। इस पर जनीस के परिवार ने उनके साथ मारपीट की और नौशाबा को बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और 9 नवंबर को पहाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।

न्याय की उम्मीद

यह मामला घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की ओर इशारा करता है। पुलिस की निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>