Bharatpur News: Troubled By His Wife, A Young Man Shot Himself, Saying – She Doesn’t Respond Properly – Amar Ujala Hindi News Live – Bharatpur News:पत्नी से परेशान युवक ने खुद के सीने में गोली मारी, कहा
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में एक व्यक्ति ने खुद के सीने में गोली मार ली। युवक का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है, युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसके उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने दोपहर को अपने कमरे में जाकर सीने में गोली मार ली।
घटना खरका गांव की है। घायल युवक सोनू ने बताया कि मैं अपनी पत्नी से कुछ भी पूछता हूं तो वह मुझे किसी बात का सही जवाब नहीं देती है, जिससे मैं मेंटली डिस्टर्ब होता हूं। मैं स्टूडेंट हूं और पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता हूं। युवक का कहना है कि शादी को 1 साल पूरा होने वाला है। मेरी पत्नी गर्भवती है लेकिन मैं कुछ भी कहता हूं तो मेरी बात नहीं सुनती और मुझे टॉर्चर करती है। इसी के चलते मैंने यह कदम उठाया। हथियार के बारे में युवक का कहना था कि उसे रास्ते में पॉलीथिन में एक कट्टा और कारतूस मिले थे, जिसके बारे में उसने पुलिस को जानकारी देने का सोचा लेकिन उसके पहले ही पत्नी के साथ विवाद होने पर उसने यह कदम उठा लिया।