Bharatpur News: Pickup Returning After Visiting Khwaja Sharif Overturns, Two-year-old Child Dies, Seven Injure – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक चलती पिकअप का अचानक टायर फट गया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना में 7 लोग घायल हो गए। सभी लोग आगरा के रहने वाले हैं। पिकअप में कुल 15 लोग सवार थे। बाकी के 7 लोग सुरक्षित हैं।
घायलों ने बताया कि वह आगरा में बोदला सेक्टर 4 के रहने वाले हैं। उनका पूरा परिवार पिकअप में अजमेर ख्वाजा शरीफ के दर्शन करने के लिए गया था। वह कल रात को ही वहां से आगरा के लिए निकले थे। तभी लुधावई टोल प्लाजा के पास अचानक पिकअप का टायर फट गया। जिससे पिकअप अनियंत्रित हो गई और, सड़क किनारे जाकर पलट गई।
पिकअप में एक ही परिवार के 15 लोग सवार थे। पिकअप पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीर रुके और उन्होंने सेवर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 2 साल के अंशु को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी 7 घायलों का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है।