Bharatpur News: People In Bharatpur Raised Slogans Against Cm Bhajanlal – Amar Ujala Hindi News Live


सड़क पर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल के गृह जिले भरतपुर में ही आज उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भरतपुर शहर में कुम्हेर गेट के बीच चौराहे पर 400 वर्ष पुराने श्री जाहरवीर जी मंदिर पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया। दरअसल मंदिर जमीन से चार फीट नीचे आ गया था स्थानीय लोग उसका जीर्णोद्धार करा रहे थे।
ये निर्माण कार्य पिछले 5 से 6 महीने से चल रहा था। मंगलवार सायं 5 बजे अचानक प्रशासन एडीएम नीरज मीणा, नगर निगम आयुक्त रिछपाल बुदरक, तहसीलदार अक्षयप्रेम बड़ी संख्या में अधिकारी दो JCB तथा कई थानों की पुलिस लेकर मंदिर को तोड़ने लगे।
इस बात से लोगों में आक्रोश फैल गया। भरतपुर के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल तथा गृहमंत्री जवाहर सिंह बेदम का पुतला जला दिया। लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस मंदिर को एक बार तोड़ने का प्रयास तत्कालीन एडीएम बीएल घूमना ने किया था। उसी दिन बीएल घूमना जी की दुर्घटना में अकाल मौत हो गई थी। आज एक बार फिर भरतपुर में मंदिर तोड़ने पर आक्रोश फैल गया। कुम्हेर गेट चौराहे पर देर रात तक लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है।