Bharatpur News: Ice Cream Parlor Burnt In Fire In Roopwas Town – Amar Ujala Hindi News Live


दुकान में जला सामान देखते स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में महादेव चौक के पास एक आइसक्रीम पार्लर में आग लग गई। आग की वजह से दुकान के अंदर रखा फ्रिज, डी-फ्रीज सहित काफी सामान जलकर राख हो गया। दुकान मालिक के अनुसार दुकान में करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है। सुबह दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ये आइसक्रीम पार्लर प्रकाश चंद का है। अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। रात होने के कारण दुकान में आग लगने का किसी को पता नहीं लग सका। सुबह जब स्थानीय दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो, उन्होंने प्रकाश चंद की दुकान से धुआं निकलते हुए देखा। उन्होंने दुकान मालिक को घटना के बारे में बताया। साथ ही घटना की सूचना दमकल की गाड़ी को दी गई।
सूचना पर तुरंत दुकान का मालिक दुकान पर पहुंचा। कुछ देर में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक के दो डी-फ्रिज सहित काफी दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया है। दुकान मालिक के अनुसार उसका 2 से ढाई लाख के बीच नुकसान हुआ है।