Bharatpur News: Acb Caught Jheel Ka Bada Naib Tehsildar Taking A Bribe Of Rs 3500 – Amar Ujala Hindi News Live


भरतपुर सेवा केंद्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर एसीबी की टीम ने सोमवार शाम बयाना उपखंड के झील का बाड़ा उप तहसील कार्यालय में कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को 35 सौ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। रिश्वत की ये राशि विक्रयनामा की रजिस्ट्री करने की एवज में ली गई थी। फिलहाल एसीबी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी है।
बता दें कि झील का बाड़ा उप तहसील कार्यालय फिलहाल लहचोरा कलां के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में चल रहा है।
एसीबी भरतपुर के एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि जमीन के विक्रयनामा की रजिस्ट्री करने की एवज में झील का बाड़ा उप तहसील का नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ 35 सौ की रिश्वत मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार शाम एसीबी ने अपना जाल बिछाया और नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम फिलहाल रिश्वत के आरोपी नायब तहसीलदार से पूछताछ में जुटी है। उसके आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जाएगी।