Published On: Fri, Nov 22nd, 2024

Bharatpur News: केवलादेव नेशनल पार्क घूमने के लिए पर्यटकों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन, ऐसी मिलेगी टिकट


मनीष पुरी/ भरतपुर: भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में अब पर्यटकों के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. इस डिजिटल सुविधा से पर्यटक आसानी से अपने मोबाइल के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे उन्हें अब लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी.

क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग का फायदा
इस नई सुविधा के तहत टिकट बुकिंग प्रक्रिया को न केवल आसान बनाया गया है, बल्कि टिकट बुकिंग पर पर्यटकों को कम शुल्क भी देना होगा.
– लंबी कतारों से राहत: क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट बुकिंग घर बैठे या होटल से की जा सकती है.
– कम शुल्क: अब ई-मित्र सेवा का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, जिससे भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों को आर्थिक लाभ होगा.
– तेज प्रक्रिया: टिकट बुक करने के लिए अब एसएसओ आईडी बनाने की आवश्यकता नहीं है.

कैसे करें क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग?
पार्क के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि क्यूआर कोड सुविधा अब केवलादेव नेशनल पार्क के मुख्य द्वार पर लागू कर दी गई है और जल्द ही यह शहर के प्रमुख पर्यटन केंद्रों और होटलों में भी उपलब्ध होगी.
1. क्यूआर कोड स्कैन करें.
2. अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें.
3. आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें.
4. टिकट बुकिंग के बाद सॉफ्ट कॉपी को अपने मोबाइल में रखें.

प्रिंट की जरूरत नहीं, डिजिटल टिकट मान्य
पर्यटकों को अब टिकट का प्रिंट निकालने की आवश्यकता नहीं होगी. प्रवेश के दौरान तैनात कर्मचारी डिजिटल मशीन के जरिए टिकट की जांच करेंगे. पर्यटक केवल अपना नाम बताकर अपनी बुकिंग की पुष्टि करा सकते हैं.

शुल्क में कटौती से फायदा
इस सुविधा के साथ पर्यटकों को ई-मित्र शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
– विद्यार्थियों के लिए: 6 रुपए की बचत.
– भारतीय पर्यटकों के लिए: 6 रुपए की बचत.
– विदेशी पर्यटकों के लिए: 21 रुपए की बचत.

समय और पैसे की बचत
क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग की इस पहल से न केवल पर्यटकों को समय की बचत होगी, बल्कि आर्थिक लाभ भी मिलेगा. यह सुविधा डिजिटल इंडिया के तहत पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है. यदि आप केवलादेव नेशनल पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग का लाभ जरूर उठाएं.

Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>