Bharatpur: Leader Of Opposition Julie Called By-election Violence A Failure Of The Government – Amar Ujala Hindi News Live
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार शाम बयाना पहुंचे। उन्होंने यहां एक मैरिज होम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निजी सचिव ऋषभ शर्मा के टीका लग्न समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सूत की माला पहनाकर जूली का स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान टीकाराम जूली ने देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुई हिंसक घटना को लेकर राज्य सरकार की विफलता पर सवाल उठाए। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने और उसके बाद फैली हिंसा की निंदा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जूली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गांव में निर्दोष ग्रामीणों को घरों में घुसकर मारा, आगजनी की, लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह तांडव निंदनीय है और इस घटना की गंभीर जांच होनी चाहिए। जूली ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन भू माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया और बजरी माफियाओं से मिलीभगत कर चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने चिंता व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 27 एट्रोसिटी एक्ट के मामले और 19 रेप के मामले दर्ज हो रहे हैं। जूली ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री राज्य में निवेश लाने की बात करते हैं, लेकिन पहले से स्थापित उद्योग ही सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
इसके साथ ही जूली ने उम्मीद जताई कि उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में सकारात्मक परिणाम आएंगे और जनता का मन कांग्रेस के प्रति रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, बयाना के पूर्व विधायक अमर सिंह जाटव, अहमदाबाद के पूर्व विधायक हिम्मत सिंह पटेल, वयोवृद्ध नेता विष्णु दत्त शर्मा, जिला महामंत्री योगेश सिंघल, नदबई के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय और जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।