Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Bharatpur Cyber Thugs Demolished Their House Themselves Before Jcb Could Start Working – Amar Ujala Hindi News Live – Bharatpur:jcb चलने से पहले ही ठगों ने अपना घर खुद ही गिराया, Ig ने एक्स पर लिखा


Bharatpur Cyber thugs demolished their house themselves before JCB could start working

ठगों ने अपना घर खुद ही गिराया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश और डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने मेवात में साइबर ठगों के विरुद्ध ऑपरेशन एंटी वायरस आभियान चलाकर साइबर ठगों की कमर को तोड़कर रख दिया है। जहां डीग मेवात पूरे देश में जामताड़ा के बाद साइबर ठगी के मामलों में अपना पहला स्थान बना चुका था। अब फिर से साइबर ठगी के मामलों में गिरावट आने लगी है।

आईजी राहुल प्रकाश ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को चिन्हित कर उनके द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर साइबर ठगी के रुपये से अर्जित करके आलीशान मकानों के ऊपर बुलडोजर कार्रवाई चालू की, जिसके तहत कुछ दिन पूर्व सिकरी के बनेनी ढोकला और कामा के लेवड़ा गांव में तीन मकानों को बुलडोजर कार्रवाई के तहत जमींदोज किया गया था।

इसी प्रकार कैथवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव झेझपुरी में साइबर ठगी के रुपयों से अर्जित करके अवैध रूप से सरकारी जमीन पर आलीशान मकान बनाया गया था, जिसको नियमानुसार चार जुलाई को बुलडोजर कार्रवाई करके जमींदोज करने से पहले ही अतिक्रमकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही तोड़ दिया।

आईजी राहुल प्रकाश ने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, कानून का राज इसको कहते हैं। झेंझपुरी कैथवाड़ा में साइबर अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़ा जाना था। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही तोड़ दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>