Begusarai News: सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, लूट और रंगदारी के विरोध में दबंग ने दिया वारदात को अंजाम


युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खांईड दियारा की है।
मृतक पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के राजौरा वार्ड-3 निवासी 40 वर्षीय गोपाल सहनी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया है कि मृतक गोपाल तालाब से मछली पकड़कर लाया हुथा था तभी अपराधी आया और मछली लूटने लगा और रंगदारी मांगने लगा। विरोध करने पर बदमाश ने गोपाल को गोली मार दी। परिजनों ने बताया है कि आरोपी वहां का दबंग अपराधी है। पहले भी कई बार वो इस तरह से लूट और रंगदारी की घटना को अंजाम दे चुका है।
फिलहाल इस घटना की सूचना साहेवपुर कमाल थाना पुलिस को दिए मौके पर साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।