Published On: Sat, Jul 6th, 2024

Begusarai News: मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत, शराब पीने का था आदी


Begusarai News Laborer dies under suspicious circumstances was addicted to drinking alcohol

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में एक मजदूर की अचानक संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, परिजनों का कहना है कि अत्यधिक महुआ शराब पीने से मौत हो गई है। वहीं, इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह पूरा मामला छौड़ाही थाना क्षेत्र के सीहमा पंचायत के छक्कन टोला के समीप की है।

मृतक व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसरा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड नंबर 11 के रहने वाले जगदीश दास के रूप में की गई है। इस संबंध में मृतक के पुत्र दीपक दास ने बताया है कि वह मजदूरी करने के लिए गए थे। जब वह मजदूरी करके घर वापस आए थे। फिर थोड़ी देर के बाद वह घर से निकाल कर शराब पीने के लिए बाहर चले गए थे। दो घंटे के बाद जिसके यहां शराब पी रहे थे। उसी व्यक्ति के द्वारा सूचना दिया गया कि आपके पिता शराब पीकर बेहोश पड़ा हुआ है। जब उनके पास गए तो मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। 

उन्होंने बताया है कि मेरे पिता लगातार शराब पीते थे। शराब पीने के कारण ही मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि जिस जगह इनका डेड बॉडी पड़ा हुआ था। उस जगह महुआ शराब भी पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया है कि जिस जगह उनकी मौत हुई है, उस जगह लगातार खुलेआम शराब बिक्री होती है। फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छौड़ाही थाना पुलिस को दी। मौके पर छौड़ाही थाने के पुलिस पहुंचकर सब को आनन-फानन में कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। 

हालांकि, पुलिस मौके से महुआ शराब भी बरामद किया। वहीं, इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। बहरहाल, जो भी हो बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है। लेकिन इसके बावजूद भी शराब पीने से मौत होने के बाद एक बार फिर शराबबंदी पर सवाल खड़ा होना लाजमी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>