Begusarai: ट्रैक्टर ड्राइवर की बदमाशों ने बेरहमी से की हत्या…फिर शव को गड्ढे में दफनाया; इलाके में मचा हड़कंप
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Begusarai: ट्रैक्टर ड्राइवर की बदमाशों ने बेरहमी से की हत्या…फिर शव को गड्ढे में दफनाया; इलाके में मचा हड़कंप Bihar News: Tractor driver brutally murdered by miscreants in begusarai](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/06/tarakatara-daraivara-ka-bthamasha-na-brahama-sa-ka-hataya_c3f9c8943bd5dec20e3e2ff50de6d1ff.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ट्रैक्टर ड्राइवर की बदमाशों ने बेरहमी से की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में अपराध अपनी चरम सीमा पर है। यहां हर दिन ऐसी वारदात होती रहती है, जो कानून व्यवस्था पर रोज एक सवाल खड़ा कर देती है। अब एक और मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा के रहने वाले अवनीश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि पिछले 6 महीने से ट्रैक्टर चलाता था। बीती रात इसको घर से बुलाकर ले गया और अवनीश कुमार को निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गड्ढे किनारे फेंक दिया और मिट्टी डालकर छुपा दिया।
उन्होंने बताया है कि मृतक ट्रैक्टर चलाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे। फिलहाल इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मौत से नाराज परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया है और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अवनीश कुमार की हत्या अवैध बालू खनन के वजह से हुई है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जाकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं मुफस्सिल थाने के पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।