Published On: Sat, May 25th, 2024

Begusarai: खाना बनाने के दौरान लगी आग में महिला गंभीर झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिजनों का रोकर बुरा हाल


Woman seriously burnt in fire that broke out while cooking in begusarai

मृतका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


परिजनों ने बताया है कि गुरुवार को सुबह अपने घर में खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान ही गैस चूल्हा अचानक भड़क उठा और अचानक महिला के शरीर में आग लग गई। आग लगते ही महिला चिल्लाने लगी और घर वाले ने अपने अस्तर से बुझाने का भरसक प्रयास किया।

आग इतनी तेज से लगी हुई थी कि बुझाने के दौरान महिला का देवर भी झुलस गया। परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान आज उस महिला की मौत हो गई। फिलहाल इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों के द्वारा इस मौत की सूचना रिफाइनरी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर रिफाइनरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>