Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Beautician Murder Case Ghulamuddin Anita Chaudhary । Jodhpur | गुलामुद्दीन के पास मिली गफ्फार नाम की फर्जी ID: मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फोन ऑन होते ही दौड़ी टीम; बाइक से पीछा कर दबोचा – Jodhpur News


शुक्रवार देर रात पुलिस गुलामुद्दीन को जोधपुर लेकरआई।

ब्यूटीशियन की हत्या का आरोपी गुलामुद्दीन वारदात के बाद अहमदाबाद होते हुए मुंबई भाग गया था। इरादा था बिहार की ट्रेन पकड़ कर नेपाल के रास्ते देश छोड़ने का। पुलिस को उसकी लोकेशन मुंबई में मिल चुकी थी। लेकिन वह फोन ऑन नहीं कर रहा था। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्

.

यह जानकारी शुक्रवार रात जोधपुर डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने दी।

जोधपुर में 26 अक्टूबर को सरदारपुरा इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी (50) का मर्डर कर दिया गया था। आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने हत्या का खुलासा कर दिया था, लेकिन पति गुलामुद्दीन फरार हो गया था।

30 अक्टूबर को अनिता की लाश 6 टुकड़ों में बोरों में 10 फीट गहरे गड्‌ढे में मिली थी।

गुलामुद्दीन (काली टीशर्ट में) काफी शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है।

गुलामुद्दीन (काली टीशर्ट में) काफी शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है।

डीसीपी वेस्ट ने गुलामुद्दीन की गिरफ्तार को लेकर खुलासा किया। पुलिस उसे शुक्रवार रात को मुंबई से जोधपुर लेकर पहुंची थी।

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया-

QuoteImage

गुलामुद्दीन ने अपना नाम बदलकर गफ्फार रख लिया था। तलाशी में उसके पास गफ्फार नाम की फर्जी ID मिली। हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस का कॉल आया तो वह जोधपुर से बस पकड़कर अहमदाबाद (गुजरात) भाग गया था।

QuoteImage

डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने हत्या के कारणों को लेकर अभी बयान जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया- उसके बैग से मुंबई से बिहार जाने का ट्रेन का टिकट भी मिला। वह नेपाल के रास्ते देश से फरार होने वाला था। इससे पहले ही जोधपुर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस का कॉल आते ही जोधपुर से भागा

डीसीपी वेस्ट ने बताया- अनीता 26 अक्टूबर को सरदारपुरा से ऑटो में बैठकर गंगाणा इलाके में स्थित गुलामुद्दीन के घर गई थी। ऑटो ड्राइवर से पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर का पता लगाया। गुलामुद्दीन को कॉल किया तो वह घबरा गया और जोधपुर रेलवे स्टेशन से बैग खरीदकर जैन ट्रैवल्स की बस से अहमदाबाद चला गया।

अहमदाबाद से ट्रेन से मुंबई पहुंचा और अगल-अगल लौज में ठहरकर दिन बिताए। वहां उसने हर जगह गफ्फार नाम की आईडी दी थी। 7 नवंबर को वह ट्रेन से बिहार जाने वाला था। 6 और 7 नवंबर की रात वह मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ही सोया।

आज आबेदा परवीन व गुलामुद्दीन को आमने - सामने बैठाकर पुलिस करेगी पूछताछ।

आज आबेदा परवीन व गुलामुद्दीन को आमने – सामने बैठाकर पुलिस करेगी पूछताछ।

6 दिन से मुंबई में घेरा डालकर बैठी थी पुलिस

गुलामुद्दीन ने अपना मोबाइल जोधपुर एमडी हॉस्पिटल की पार्किंग में अपनी स्कूटी में ही छोड़ दिया था। वह दूसरे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। उसके नम्बर पुलिस के हाथ लग गए थे। वह मोबाइल को कुछ मिनट के लिए ऑन कर रहा था।

QuoteImage

एक बार ऑन करने पर पुलिस को उसके अहमदाबाद में होने का सूत्र मिला। दूसरी बार ऑन किया तो लोकेशन मुंबई में मिली। इसके बाद उसने फोन ऑन नहीं किया। पुलिस को उसकी अगली लोकेशन का पता नहीं चला। ऐसे में लास्ट लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी खंगालना शुरू किया।

QuoteImage

फोन ऑन करते ही पकड़ने भागी पुलिस टीम

7 नवंबर को बिहार का टिकट लेने के बाद मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुलामुद्दीन ने मोबाइल ऑन किया। लोकेशन ट्रैस होते ही पुलिस टीम (एडीसीपी निशांत भारद्वाज, सीआई मोहम्मद शफीक खान, सीआई शकील अहमद) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ पड़े।

स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर गुलामुद्दीन की तलाश शुरू हुई। पुलिस टीम को स्टेशन पर देख गुलामुद्दीन भाग निकला। सीआई मोहम्मद शफीक खान ने बाइक से उसका पीछा किया और कुछ ही मिनट में दबोच लिया।

गुलामुद्दीन के गिरफ्तारी की सूचना के बाद तेजा मंदिर में चल रहे धरना स्थल से अनीता के पति सहित सभी गायब थे।

गुलामुद्दीन के गिरफ्तारी की सूचना के बाद तेजा मंदिर में चल रहे धरना स्थल से अनीता के पति सहित सभी गायब थे।

गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को आमने-सामने बैठाएगी पुलिस

पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन से पूछताछ के लिए 6 दिन का रिमांड और मांगा। शनिवार को आबिदा और गुलामुद्दीन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। मर्डर में अन्य लोगों की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

अनीता चौधरी का शव जोधपुर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में 10 दिन से है। परिजन व समाज के लोग गिरफ्तारी की मांग पर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे थे। शुक्रवार सुबह गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तो अनीता का पति मनमोहन व बेटा धरना स्थल से चले गए।

इससे पहले सरदारपुरा पुलिस ने अनीता के परिजनों को छठी बार तेजा मंदिर में सफीना नोटिस दिया था। लेकिन परिजनों न पोस्टमॉर्टम करवाया और न ही आगे की कार्रवाई में मदद की। आज पुलिस अनीता के शव को उठवाने के मामले में राजस्थान शव का सम्मान विधेयक – 2023 के तहत सख्ती कर सकती है।

10वें दिन भी नहीं बनी सहमति

अनीता का शव मिलने के बाद 31 अक्टूबर से ही पुलिस उसके परिजनों से शव का पोस्टमॉर्टम करवाने और उसे उठाने के संबंध में वार्ता कर रही है, लेकिन परिजन शव नहीं उठाने पर अड़ हुए है। शुक्रवार को भी पुलिस ने परिजनों से इस संबंध में वार्ता की।

लेकिन दोपहर बाद में धरना स्थल पर न ही अनीता का पति था और न ही उसका बेटा। शाम को अनीता के पति और बेटे का हनुमान बेनीवाल के साथ फोटो सामने आया।

देर रात भगत की कोठी स्थित तेजा मंदिर में जाट समाज की हुई थी बैठक।

देर रात भगत की कोठी स्थित तेजा मंदिर में जाट समाज की हुई थी बैठक।

गुलामुद्दीन की हिस्ट्री खंगाली, आदतन अपराधी

पुलिस ने बताया- गुलामुद्दीन की आपराधिक हिस्ट्री खंगाली है। वह बदमाश प्रवृति का है। उसने लूट के इरादे से पहले भी जहरखुरानी की वारदातें की हैं। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

क्या है ब्यूटीशियन अनिता चौधरी मर्डर केस

अनिता चौधरी नाम की महिला जोधपुर के सरदारपुरा इलाके के ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 26 अक्टूबर की दोपहर वह अपने ब्यूटी पार्लर बंद कर ऑटो से गंगाणा इलाके में जाने के लिए निकली। इसके बाद अनिता का फोन बंद आया।

यह सीसीटीवी 26 अक्टूबर का है, जब अनिता ऑटो से गंगाणा गई थी।

यह सीसीटीवी 26 अक्टूबर का है, जब अनिता ऑटो से गंगाणा गई थी।

दूसरे दिन अनिता के पति मनमोहन ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आबिदा ने हत्या का खुलासा कर दिया। 30 अक्टूबर की रात पुलिस को गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट के गड्ढे में 6 टुकड़ों में एक बोरे में भरी अनीता की लाश बरामद की।

आबिदा ने बताया कि गुलामुद्दीन पर कर्ज था, अनिता हमेशा गहने पहने रहती थी। उसका मर्डर लूट के इरादे से किया था। इस मामले में फरार चल रहे गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें

जोधपुर के अनीता-हत्याकांड का मुख्य आरोपी नेपाल भागने वाला था:मुंबई से पकड़ा गया; 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, मोबाइल से बात कर बंद कर देता था

जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड- आरोपियों से मोबाइल पर बात करती थी:राजस्थान सहित तीन राज्यों में छापेमारी कर रही पुलिस, 7 दिन से परिवारवालों ने शव नहीं उठाया

मर्डर से पहले ऑटो में बैठती दिखी ब्यूटीशियन, VIDEO:एक्टिवा पर जाते दिखा आरोपी; सहेली बोली- दीदी के पास कुछ ऐसा,जिसके बाहर आने का डर

जोधपुर ब्यूटीशियन हत्याकांड में प्रॉपर्टी डीलर के यहां छापेमारी:6 दिन में 24 लोगों से पूछताछ की, 30 मोबाइल जब्त; आरोपी अब तक फरार

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>