Published On: Tue, Jun 4th, 2024

Basti Chunav Result 2024 LIVE: गुरू वशिष्‍ठ की धरती पर जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे बीजेपी के ‘हरीश’?


Basti Chunav Result 2024 LIVE: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 214 किलोमीटर दूरी पर एक जिला है बस्‍ती. बस्‍ती जिले को गुरु वशिष्‍ठ की धरती माना जाता है. कहते हैं कि राजा दशरथ ने बस्‍ती के हर्रैया तहसील में ही महर्षि वशिष्‍ठ की सलाह पर पुत्रकामेक्षी यज्ञ कराया था. वह स्‍थान आज भी है जिसे मखौडा धाम कहते हैं. खैर ये तो हो गई ऐतिहासिक बात. वर्तमान में बस्‍ती की चर्चा हम इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक सीट बस्‍ती भी है. बस्‍ती का सियासी मिजाज हमेशा से अलग रहा है. इस बार यहां दो बार से बीजेपी से सांसद रहे हरीश द्विवेदी की प्रतिष्‍ठा दांव पर है.

कौन कौन हैं उम्‍मीदवार

बस्‍ती लोकसभा सीट पर बीजेपी ने दो बार से सांसद हरीश द्विवेदी को एक बार फिर मौका दिया है. इसलिए इस बार उनके पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. वहीं हरीश द्विवेदी के सामने समाजवादी पार्टी ने राम प्रसाद चौधरी को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी के टिकट को लेकर यहां काफी उठा पटक रही. दरअसल, बसपा ने पहले यहां भाजपा के 35 साल पुराने नेता व पार्टी के जिला अध्‍यक्ष रहे दयाशंकर मिश्र को उम्‍मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन के ऐन समय पर बसपा ने यहां प्रत्‍याशी बदलकर लवकुश पटेल को उम्‍मीदवार बना दिया.

पिछले चुनाव का क्‍या रहा हाल?

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यहां बीजेपी ने हरीश द्विवेदी को मैदान में उतारा था, लेकिन दिलचस्‍प बात यह थी कि उस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी यहां दूसरे नंबर पर रही. भाजपा प्रत्‍याशी हरीश द्विवेदी को जहां 4 लाख 71 हजार 163 वोट मिले थे, वहीं बसपा उम्मीदवार राम प्रसाद चौधरी को 4 लाख 40 हजार 808 वोट मिले थे. इस तरह दोनों के बीच हार जीत का अंतर महज 30 हजार 354 ही रहा. बस्‍ती लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 18 लाख 45 हजार 223 है पिछले चुनाव में कुल 10 लाख 54 हजार 539 मतदाताओं ने वोट किए थे.

Tags: 2024 Loksabha Election, Basti lok sabha election, Basti news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>