Published On: Sun, Nov 10th, 2024

Barmer: Discom’s Action Against Those Who Steal Electricity, Modified Transformer Confiscated And Fine Imposed – Amar Ujala Hindi News Live


Barmer: Discom's action against those who steal electricity, modified transformer confiscated and fine imposed

मॉडिफाईड ट्रांसफार्मर जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में बढ़ती विद्युत छीजत और सीसीसी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को देखते हुए रबी के सीजन में विद्युत चोरी की आशंका के मद्देजनर चलाए जा रहे अभियान में डिस्कॉम की विभिन्न टीमों ने तीन दिन में छह स्थानों से अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर दोषियों के खिलाफ जुर्माना लगाया है। आगामी दिनों में भी बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

जोधपुर डिस्कॉम, बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि सतर्कता शाखा के अधिशासी अभियंता और टीम ने 7 नवंबर को अमरसिंह पुत्र छेलसिंह निवासी मोदरड़ी के यहां सतर्कता जांच कर थ्री फेज का अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर खेती करने पर ट्रांसफार्मर जब्त कर गैर उपभोक्ता के खिलाफ 2.38 लाख का जुर्माना लगाया। इसी दिन कनिष्ठ अभियंता हरसाणी द्वारा रेडाना में हरिराम पुत्र रूपाराम सुथार उत्तरी डेर रेडाना में अवैध मॉडिफाईड ट्रांसफार्मर जब्त कर 64 हजार एवं रतनाराम पुत्र भेराराम चौधरी बालेवा के यहां सतर्कता जांच कर 38 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर मॉडिफाईड ट्रांसफॉर्मर जब्त किया गया। 

कनिष्ठ अभियंता हरसाणी ने 8 नवंबर को कादर खां पुत्र मांजी खा निवासी उनरोड़ के यहां सतर्कता जांच कर अवैध 95 हजार रुपए जुर्माना लगाया। इसी क्रम में 8 नवंबर को अधिशासी अभियंता पवस बाड़मेर द्वारा बींजासर चौहटन में हनुमानराम पुत्र वीरमाराम निवासी बींजासर अवैध ट्रांसफॉर्मर पकड़कर सतर्कता जांच कर 35 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं अधिशासी अभियंता सतर्कता बाड़मेर द्वारा 9 नवंबर को जुल्फिकार पुत्र सताबा व ईमराज पुत्र जुसूब निवासी जानपालिया सेड़वा के यहां सतर्कता जांच कर अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर करीब 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

तीन दिन चलेगा विशेष अभियान 

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए निगम स्तर से मिले निर्देशों की पालना में नवंबर माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए तिथि निर्धारित कर सभी अभियंताओं को सघन सतर्कता जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से विद्युत चोरी करने वालों की सूचना विभागीय अधिकारियों को देने का आह्वान भी किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>