Bailey Bridge In Every District Of Himachal Roads Will Be Restored In 24 Hours – Amar Ujala Hindi News Live


बेली ब्रिज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते शिमला और मंडी में जगह-जगह सड़कों पर भूस्खलन हो रहे हैं। बीते साल आपदा से सबक लेते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस बार मानूसन में हर जिले के लिए बेली ब्रिज आवंटित किए हैं। कुल 17 ब्रिजों की खरीद की गई है। सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरियों के साथ मजदूरों की तैनाती की गई है। प्रदेश सरकार ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे के भीतर सड़कें बहाल होनी चाहिए। विशेषकर सरकार ने सेब बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। हिमाचल में सेब सीजन शुरू हो गया है।
Trending Videos
बीते साल प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल में 33 पुल ढह गए थे। इस बार लोक निर्माण विभाग के चारों जोन में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इनमें प्रतिदिन सड़कें बंद और बहाल का डाटा एकत्र किया जा रहा है। इसके अलावा बारिश से लोक निर्माण विभाग को हो रहे नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही रही है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी अवकाश पर जा सकेंगे। सरकार ने लोक निर्माण विभाग के चारों जोन के चीफ इंजीनियरों को फील्ड का दौरा करने को कहा है। अधिकारियों को सड़कों और पुलों के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देने के निर्देश दिए हैं।
मलबा हटाने के लिए 500 मशीनें तैनात
लोक निर्माण विभाग ने मानसून के चलते सड़कों को यातायात के लिए बहाल करने को लेकर 500 मशीनें लगाई हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंताओं, अधिशासी अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता सहित सुपरवाइर, पोकलेन, डोजर, रोबोट, जेसीबी ऑपरेटर, बेलदार इत्यादि को हर वक्त सड़क पर तैनात रहने को कहा गया है।