Bailey Bridge Damaged In Sarchu Manali Leh Road Closed For 19 Hours Bro Repaired – Amar Ujala Hindi News Live


लेह हाईवे पर सरचू के समीप पुल क्षतिग्रस्त होने से बंद हो गया है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सरचू में बैली ब्रिज को नुकसान होने से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 19 घंटे तक रुकी रही। बुधवार शाम करीब 4:00 बजे सीमा सड़क संगठन ने पुल को दुरूस्त कर दोनों तरफ रोके गए वाहनों को गंतव्य की तरफ रवाना किया। सरचू के पास बीआरओ का बैली ब्रिज मंगलवार रात करीब 9:00 क्षतिग्रस्त हो गया। सीमा सड़क संगठन ने पुल की मरम्मत को देखते हुए वाहनों को आवाजाही को रोक दिया। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम को लेह की एक टैंकर के पुल पर तेज गति से जा रहा था, जिस कारण पुल के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा।
बुधवार सुबह सीमा सड़क संगठन की टीम पुल की मरम्मत के लिए सरचू रवाना हुई। यह पुल हिमाचल को जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख से जोड़ता है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि पुल को हुए नुकसान के चलते वाहनों की आवाजाही को रोका गया। सीमा सड़क संगठन (70 आरसीसी) के कमांडिंग आफिसर मेजर रवि शंकर ने बताया कि मंगलवार को लेह की तरफ गए तेल के टैंकर से पुल को नुकसान पहुंचा था। बुधवार सुबह 5:00 बजे पुल के मरम्मत का सामान और तकनीशियन टीम मौके पर भेजी गई थी और शाम करीब 4:00 बजे बैली ब्रिज ठीक कर वाहनों को भेजा गया।