Published On: Thu, Sep 5th, 2024

Atul Maheshwari Scholarship Made The Path Easy, Tina Is Preparing For Neet – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Thu, 05 Sep 2024 10:55 AM IST

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्रा टीना ने वर्ष 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की थी।

Atul Maheshwari scholarship made the path easy, Tina is preparing for NEET

छात्रा टीना, उप निदेशक लेखराज भारद्वाज
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्रा टीना ने वर्ष 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की थी। छात्रवृत्ति की बदौलत टीना अब अपने सपने को साकार करने में जुटी है। मूलरूप से शोघी के गेहा गांव की निवासी टीना ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के कारण डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की उसकी राह आसान हो गई। छात्रवृत्ति से निश्चित तौर पर घर वालों की मदद हुई है।

Trending Videos

पेशे से मिस्त्री का काम करने वाले कर्मदत्त और रीता ने बताया कि छात्रवृत्ति की बदौलत उनकी बेटी नीट की तैयारी कर पा रही है। दिहाड़ी कमाकर उसकी पढ़ाई पर होने वाला खर्च जुटाना उनके लिए मुश्किल हो गया था, मगर अमर उजाला की ओर से बेटी के छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने पर दिए पैसों से उनका बोझ कम हो गया। बेटी अब मन लगाकर डाॅक्टर बनने के लिए नीट की कोचिंग ले रही है। टीना ने अन्य जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार विद्यार्थियों से कहा है कि वे भी 2024 में होने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा दें। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>