Atul Maheshwari Scholarship Made The Path Easy, Tina Is Preparing For Neet – Amar Ujala Hindi News Live

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्रा टीना ने वर्ष 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की थी।

छात्रा टीना, उप निदेशक लेखराज भारद्वाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्रा टीना ने वर्ष 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति हासिल की थी। छात्रवृत्ति की बदौलत टीना अब अपने सपने को साकार करने में जुटी है। मूलरूप से शोघी के गेहा गांव की निवासी टीना ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के कारण डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने की उसकी राह आसान हो गई। छात्रवृत्ति से निश्चित तौर पर घर वालों की मदद हुई है।
पेशे से मिस्त्री का काम करने वाले कर्मदत्त और रीता ने बताया कि छात्रवृत्ति की बदौलत उनकी बेटी नीट की तैयारी कर पा रही है। दिहाड़ी कमाकर उसकी पढ़ाई पर होने वाला खर्च जुटाना उनके लिए मुश्किल हो गया था, मगर अमर उजाला की ओर से बेटी के छात्रवृत्ति परीक्षा पास करने पर दिए पैसों से उनका बोझ कम हो गया। बेटी अब मन लगाकर डाॅक्टर बनने के लिए नीट की कोचिंग ले रही है। टीना ने अन्य जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार विद्यार्थियों से कहा है कि वे भी 2024 में होने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा दें।