Atul Maheshwari Scholarship 2024 : पहले चरण में 35 हजार से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा, दिखाया जबर्दस्त उत्साह
अमर उजाला फाउंडेशन।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 के पहले चरण की परीक्षा रविवार को 61 शहरों के 67 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। 9वीं से 12वीं कक्षा के 35 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
सुबह से ही विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कहीं-कहीं तो करीब एक किलोमीटर तक की लंबी कतार में बच्चों को लगना पड़ा। कई जगह व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी। विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में अधिक उत्साह देखने को मिला। इसका नतीजा यह रहा कि इस बार विद्यार्थियों की उपस्थिति में भी करीब 35 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है। दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को 24 शहरों के 29 सेंटरों पर होगा। प्रवेश पत्र पंजीकृत मोबाइल नंबरों एवं ई-मेल पर भेजे गए हैं।
इन केंद्रों में हुई परीक्षा
आगरा, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, ललितपुर, कानपुर, इटावा, जालौन, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, झांसी, सुल्तानपुर, मेरठ, सहारनपुर (कक्षा 09 और 10), बिजनौर, बागपत (कक्षा 09 और 10), शामली (कक्षा 09 और 10), प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, रॉबर्ट्सगंज, कोटद्वार, उत्तरकाशी, श्रीनगर (उत्तराखंड), गोपेश्वर, धर्मशाला, चंबा, मंडी, ऊना, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, हिसार, जम्मू, कठुआ, ऊधमपुर, करनाल, कैथल, अंबाला, गुरुग्राम, रोहतक, रेवाड़ी, सोलन और बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)।
दृष्टिहीनों ने भी दिखाया दम
गोरखपुर में दृष्टिहीनों में भी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। वे अपने साथ राइटर लेकर आए थे। परीक्षा में शामिल होने के बाद दृष्टिहीन अंकिता ने कहा, ‘पेपर अच्छा हुआ। हमें इस परीक्षा का इंतजार रहता है। ऐसी परीक्षाएं आगे बढ़ने में हमेशा ही सहायक साबित होती हैं।’
अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 के पहले चरण की परीक्षा रविवार को 61 शहरों के 67 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। 9वीं से 12वीं कक्षा के 35 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।