{“_id”:”67382622609af7147607b37f”,”slug”:”atul-maheshwari-scholarship-second-phase-exam-tomorrow-in-27-cities-including-shimla-and-nahan-preparations-c-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Atul maheshwari chhatravritti: शिमला और नाहन समेत 27 शहरों में दूसरे चरण की परीक्षा कल, तैयारियां पूरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला/नई दिल्ली
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 16 Nov 2024 10:28 AM IST
अमर उजाला फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जाने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 के दूसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर (रविवार) को होगी।
अमर उजाला फाउंडेशन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन के माध्यम से संचालित की जाने वाली अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2024 के दूसरे चरण की परीक्षा 17 नवंबर (रविवार) को हिमाचल के शिमला और नाहन समेत 27 शहरों के 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी। नौवीं से बारहवीं तक के 35 हजार से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है, वहां सुबह और शाम, दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली जाएगी। प्रवेश-पत्र के लिंक आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों एवं ई-मेल आईडी पर भेजे जा चुके हैं।