Attempt to run truck over constable in Luni | जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया ने कांस्टेबल को कुचला: गंभीर रूप से घायल एमडीएमएच में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस – Jodhpur News

जोधपुर में बेखौफ बजरी माफिया ने लूणी पुलिस के कांस्टेबल को डंपर के पहिए से कुचल दिया। इससे कांस्टेबल का पेट और पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस की टीम अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने वाले डंपर को रुकवाया था और डंपर चालक से बातचीत करते हुए यह घटना
.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खेजड़ली से गोरा होटल के बीच फिटकासनी रोड पर गुलजी की प्याऊ के निकट लूणी पुलिस की टीम ने एक बजरी डंपर को रुकवाया था। यहां कांस्टेबल सुनील डंपर के चालक साइड से बात कर रहा था, तभी जद्दोजहद में चालक ने डंपर भगाने का प्रयास करते हुए कांस्टेबल को कुचल दिया और डंपर भगा ले गया।
गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को साथी पुलिसकर्मी तत्काल एमडीएम हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है। यहां उसका ऑपरेशन किया जाएगा।
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर्स से घायल की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर डंपर व उसके चालक की भी तलाश शुरू की है।
नाकाबंदी के दौरान रोका था अवैध बजरी भरा डंपर
बोरानाडा एसीपी आनंदसिंह ने बताया कि रविवार सुबह खेजड़ली के पास लूणी पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान अवैध रूप से बजरी भरे डंपर को पुलिस टीम ने खेजड़ली से निकले अवैध बजरी भरे डंपर को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रुका। इस पर पुलिस टीम ने करीब एक किमी तक उसका पीछा किया। तब डंपर चालक उसे साइड की रोड पर ले गया और बजरी वहीं पर खाली करने लगा।
डंपर के रुकते ही कांस्टेबल सुनील उसके पास पहुंचा, तो डंपर चालक ने कट मारा, जिससे कांस्टेबल नीचे गिर गया और बदमाश चालक ने उसके पैर व पेट के ऊपर से कुचलते हुए भगा ले गया।