Atal Medical University: Schedule Of Re-appear Examinations Of B.sc Nursing 3rd And 4th Semester Released – Amar Ujala Hindi News Live
अटल मेडिकल और अनुसंधान विवि नेरचौक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएससी नर्सिंग तीसरे और चौथे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 19 जून से शुरू हो रही हैं। इसके लिए अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 7 जून से शुरू हो रही है, जबकि अंतिम तिथि 10 जून रहेगी। वहीं 10 जून से के बाद यदि कोई फार्म भरता है तो उसे लेट फीस 2,000 रुपये देनी होगी। लेट फीस के साथ आवेदन करने की तिथि 12 जून रहेगी। इसके अलावा 13 जून से 14 जून तक संबंधित संस्थाओं के प्रमुखों और संबंधित टीचरों की ओर से छात्राओं की इंटरनल असेसमेंट देने का अंतिम दिन होगा।
15 जून को सभी विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं 19 जून से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने कहा कि नर्सिंग चौथे और तीसरे सेमेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं 19 जून से शुरू हो रही हैं। इसके लिए उन्होंने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं।