Assembly Committee Members Will Also Be Able To Join The Meetings Digitally, The Speaker Gave Instructions To – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने समिति की कार्यप्रणाली को सुदृढ़, तर्कसंगत और प्रभावशाली बनाने के लिए विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में समितियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा अध्यक्ष समितियों के सभापति के साथ पहले ही 3 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक कर चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह समिति के कार्य को कारगर तथा तर्कसंगत बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समिति के कार्यों में दक्षता तथा तीव्रता लाने के पक्षधर हैं, जिससे जनहित के कार्य जो लंबित पड़े हैं, उन पर संबंधित विभागों से कड़ा संज्ञान लिया जा सके।
पठानिया ने कहा कि अब समिति सदस्य डिजिटल तरीके से भी बैठकों से जुड़ सकेंगे। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन सुविधा से जुड़ने वाले उपकरणों की शीघ्र व्यवस्था की जाए, जिससे समिति के कार्यों में कोरम के पूरा न होने के कारण व्यवधान न आ सके। पठानिया ने कहा कि अधिकारी अपनी–अपनी समितियों के अलग से ई–मेल भी बनाएं, जिससे सदस्यों को व्हाट्सएप तथा ई- मेल से जरूरी सूचनाएं पहुंचाई जा सकें। पठानिया ने समिति अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए चुनकर आए सदस्यों को समिति की कार्यप्रणाली, क्रियाकलापों तथा सदस्यों की क्या शक्तियां हैं, इस बारे में अवगत करवाना चाहिए। इससे उनकी समिति कार्यों में रुचि बढ़ेगी तथा वे समिति की बैठकों में ज्यादा से ज्यादा भाग ले सकेंगे।
पठानिया ने कहा कि समिति अधिकारी अनुभाग अधिकारी स्वयं भी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आएं तथा स्वयं ही समिति बैठकों के लिए प्रश्नावली भी तैयार करें। इस अवसर पर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, विधानसभा के संयुक्त निदेशक हरदयाल भारद्वाज, समिति अधिकारी बेग राम कश्यप, राकेश ठाकुर, रीता शर्मा, मंजु शर्मा, संतोख सिंह, जितेंद्र सिंह कंवर, संजय ठाकुर, बेनी प्रसाद और समिति के अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।