ASI Surendra Singh on ventilator, treatment of other 6 injured continues | सीएम काफिले की गाड़ियों भिड़ी टैक्सी, ASI की मौत: जयपुर में रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोक रहे सब-इंस्पेक्टर, 4 पुलिसकर्मी भी घायल – Jaipur News
जयपुर में बुधवार को एक टैक्सी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई थी। इस हादसे में 1 एएसआई की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बता
.
हादसा जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर दोपहर 3 बजे हुआ। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। सुरेंद्र सिंह का बुधवार देर रात जयपुरिया हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्ट कर शव सौंप दिया गया है। वे नीमराना के काठ का माजरा गांव के रहने वाले थे, जहां गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हादसे के दौरान काफिले में शामिल बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी जयकिशन के मुताबिक अक्षय पात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की गाड़ियों से टकरा गई। अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।
सुरेंद्र सिंह जयपुर में वैशाली नगर इलाके में करणी पैलेस रोड पर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी वैशाली नगर में संस्कार स्कूल में टीचर है। बेटे ने हाल ही में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और अभी इंटर्नशिप कर रहे हैं। वहीं बेटी यूपीएससी की तैयारी कर रही है। सुरेंद्र सिंह के पिता इंडियन आर्मी में कैप्टन पद से रिटायर्ड हो चुके हैं।
टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर पवन के पास अरब देश यूएई का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि वह यूएई में भी ड्राइवर था।
हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। 5 घायलों का जीवन रेखा अस्पताल और 2 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। टैक्सी ड्राइवर के पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का आइडेंटिटी कार्ड भी मिला है।
सुरेंद्र सिंह एएसआई की मौत के बाद उनके पिता को जीवन रेखा हॉस्पिटल लेकर आए।
4 पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में एडमिट
इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी और 2 युवक घायल हो गए थे। इनमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो चुकी है। जबकि चार अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज जीवन रेखा हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं 2 घायल महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से उतरे और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें दो सरकारी गाड़ी है, जबकि एक टक्कर मारने वाली टैक्सी है। हादसे में पांच पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र और सुरेंद्र सिंह घायल हो गए। उनको जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया।
एसीपी अमीर हसन की अंगुली में फ्रैक्चर आया है। टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया। दोनों का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया। मालिक ने बताया- पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना: सुरेंद्र सिंह ने रोका तो मार दी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शी जय किशन ने बताया- सीएम का काफिला अक्षय पात्र चौराहे से जेईसीसी की ओर जा रहा था। टैक्सी नंबर की गाड़ी प्रताप नगर 26 सेक्टर से गाड़ी आ रही थी और जाम लगा हुआ था। कार वाला रॉन्ग साइड से आया तो पुलिसवाले ने रोकने की भी कोशिश की। इस पर उसने पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में घुसा। इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई।
उन्होंने बताया- अचानक हुई इस घटना के चलते काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों ने ब्रेक लगाया। ऐसे में काफिले में पीछे चल रही एक गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के तुरंत बाद सीएम भजनलाल शर्मा गाड़ी से नीचे उतरे। उन्होंने घायलों को संभाला और अपनी गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया।
ये खबर भी पढ़ें…
मुख्यमंत्री के काफिले में घुसी टैक्सी, 2-गाड़ियों से भिड़ी:रोकने वाले ASI को उड़ाया, मौत; भजनलाल खुद अस्पताल लेकर गए थे
जयपुर में एक टैक्सी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में घुस गई और आगे चल रही दो गाड़ियों से भिड़ गई। इस हादसे में 1 एएसआई की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी, टैक्सी ड्राइवर सहित 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)