Asadudin Owaisi : बिहार में सीट भले नहीं जीते, छाप छोड़ गए ओवैसी; मुहर्रम जुलूसों में उनका पसंदीदा झंडा दिखा
बिहार के कई जिलों में दिखा फिलीस्तीन का झंडा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसी और देश में दूसरे देश का झंडा इस तरह बुलंद होकर फहराए-लहराए तो तत्काल कड़ी सजा मिल जाएगी, लेकिन बिहार में इन दिनों फिलीस्तीन का झंडा खूब दिख रहा है। मुहर्रम पर मुख्य जुलूस निकलने के दिन भी और उसके पहले भी, बाद भी- फिलीस्तीन का झंडा लहराते हुए उसके जिंदाबाद तक के नारे लग रहे हैं। कुछ फिलीस्तीन बचाओ का नारा दे रहे तो ज्यादातर अनजाने में ही जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। लोकसभा चुनाव के बाद नई संसद में शपथ ग्रहण के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने ‘जय फिलीस्तीन’ कहा था। उसके बाद से इस तरह की बात चल निकली है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ओवैसी की पार्टी के पांच विधायक चुने गए थे, लेकिन चार राजद में चले गए। लोकसभा चुनाव 2024 में ओवैसी की पार्टी का खाता नहीं खुला। लेकिन, अब बिहार में जिस तरह से फिलीस्तीन के जयकारे लग रहे और झंडे लहरा रहे, उसे ओवैसी का ही प्रभाव माना जा रहा है।